कोंच: भीषण गर्मी को देखते हुए एसडीएम ने चेक किए शहर के वाटर कूलर

*कोंच (जालौन)।* भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए न भटकना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को शहर के सभी वाटर कूलरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें एक वाटर कूलर खराब मिला जबकि तीन गर्म पानी उगलते दिखे। उन्होंने पालिका को इन्हें जल्द ठीक कराने की ताकीद की है।
कोंच शहर में नगरपालिका ने उन्नीस स्थानों पर वाटर कूलरों की स्थापना कराई है ताकि राहगीरों आसपास के लोगों और दुकानदारों को गर्मी के मौसम में शीतल जल मिल सके। इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है और कई जगहों से वाटर कूलर खराब होने की मिल रहीं शिकायतों के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने पालिका के आरआई सुनील यादव के साथ सभी उन्नीस वाटर कूलरों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टेट बैंक शाखा के बाहर लगा वाटर कूलर खराब पाया गया। एसडीएम ने बताया, सभी वाटर कूलर लगभग सही हैं, स्टेट बैंक वाला खराब पाया गया है जबकि तीन वाटर कूलर ठंडा पानी नहीं दे रहे हैं। पालिका को शीघ्र ही उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *