कोंच (जालौन)। मण्डी सचिव कार्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री
खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत आधा दर्जन।लाभार्थी कृषकों को मण्डी सचिव डा.दिलीप कुमार वर्मा ने चैक्स सौंपी। ग्राम हिंगुटा निवासी श्याम दुलईया को 24 हजार, ग्राम खजुरी निवासी राजकुवँर को 27 हजार 600, ग्राम खेरावर निवासी जगदीश प्रसाद को 9 हजार 200, ग्राम बरहल निवासी चौहान सिंह को 30 हजार, ग्राम खजुरी निवासी ज्ञान सिंह को 10 हजार व खजुरी के ही निवासी घनश्याम को 10 हजार रूपये की चैक्स सौंपी गयी।
