*पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*कोंच (जालौन)।* कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने तीन लोगों पर उसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस आने और उसके साथ बुरी नीयत से अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है।
कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली नगीना नामक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसके ससुर रियाज के साथ मारपीट कर दी थी। रिपोर्ट लिखाने के लिए उसकी सास उन्हें लेकर थाने चली गई जहां पुलिस ने उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा था। इससे गुस्साए उन हमलावरों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर आ गए। उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए बुरी नीयत से उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। इस पर वह चिल्लाई तो वह लोग धमकाते हुए वहां से भाग गए। नगीना ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।