कोंच (जालौन)।* ग्राम पंचायत पचीपुरा कलां के तत्वाधान में गुरुवार को अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने पौधारोपण किया और गांव वालों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, अपनी मां के नाम एक पेड़ जरूर लगाएं और बच्चे की तरह उसकी तब तक परवरिश करें जब तक वह खुद अपना अस्तित्व बचाए रखने में सक्षम न हो जाए।
पचीपुरा कलां गांव के अमृत सरोवर तट पर विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने पौधों का रोपण किया और गांव की गोशाला का निरीक्षण भी किया। परिषदीय विद्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त गोष्ठी में उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटान से धरती पर पेड़-पौधे लगातार कम होते जा रहे हैं जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। अगर इससे मुक्ति पाना है तो अधिकाधिक वृक्ष लगाने ही होंगे। एक पेड़ अगर हर व्यक्ति अपने आस पास लगाए तो आने वाले वर्षों में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी, सबसे ज्यादा फल दार पौधे लगाएं। उन्होंने लगे हाथ थोड़ी राजनीति भी कर ली, ग्रामीणों से कहा, बड़े बड़े कामों के बीच लोग छोटी छोटी कमियों पर अपनी नाराजगी जता देते हैं जिसका परिणाम लोक सभा चुनाव में देखने को मिला था। ध्यान रखें, जिसकी सरकार होती है बात उसी की सुनी जाती है। पूर्व सांसद ने किसके साथ अन्याय किया और किसको नाराज किया जो उनको हरवा दिया। ग्राम प्रधान रागिनी नंदकिशोर पटेल ने एमएलसी प्रतिनिधि सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन राजीव रेजा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगमोहन मास्टर ने की। इस दौरान राजीव निरजंन, मिस्टर धनौरा, प्रेमकिशोर लंबरदार, सचिव पवन तिवारी, पूर्व प्रधान लालजी सुरेंद्र सिंह, रामप्रकाश पटेल, संतराम, अवधकिशोर तिवारी, विकास खरे, मानसिंह परिहार, देवीदास आदि मौजूद रहे।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
*26 लाख से गांव में बनेगा श्मशान घाट*
_*कोंच।* एमएलसी प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को खुशखबरी सुनते हुए बताया कि पचीपुरा गांव में लगभग साढ़े पच्चीस लाख की लागत से श्मशान घाट स्वकृत किया गया है। अब ग्रामीणों को बारिश के मौसम में खुले आसमान के बजाए शेड के नीचे अंतिम संस्कार कर सकेंगे। जल्द ही उसका काम भी शुरू हो जाएगा।_
*गांव में पंचायत घर भी बनेगा और विवाह घर भी*
_*कोंच।* ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लिए मांगे गए विवाह घर पर एमएलसी प्रतिनिधि ने संबोधन के दौरान कहा कि पचीपुरा के नागरिकों से बड़ा स्नेह है इसलिए गांव में सचिवालय भी बनेगा और विवाह घर भी लेकिन समय सीमा में न बांधें, ये पक्का वादा है अगले वर्ष तक विवाह घर मूर्त रूप ले लेगा।