कोंच: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में लठ चले, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन घायल

*कोंच (जालौन)।* गेंदोली गांव में मंगलवार देर शाम दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों पक्षों में प्रधानी के चुनाव को लेकर पहले से ही रंजिश चली आ रही थी कि आज की कहासुनी के बाद गुबार फूट पड़ा और एक पक्ष के करीब दर्जन भर लोगों ने दूसरे पक्ष पर धावा बोल दिया। पुलिस ने नामजद सहित तमाम अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की देर शाम गांव किनारे एक जगह एक-दूसरे के प्रति कमेंटबाजी किए जाने से दोनों पक्षों में लड़ाई होने लगी। देखते ही देखते गाली गलौज के साथ ही लाठी डंडे चलने लगे जिसमें एक ही पक्ष के राजेंद्र वर्मा, रनसिंह, नीतू, गीता और साधना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी कोंच में भर्ती कराया। उक्त मामले को लेकर राजेंद्र वर्मा पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के सुमित, छुन्ना, रज्जू, रवींद्र सहित 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना घटित हुई है। घटना में नामजद और अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *