Headlines

कोंच में आतिशबाजी मार्केट में आग लगी , दुकानें और कई वाहन क्षतिग्रस्त आसपास के मकानों में भी नुकसान,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच। दीपावली की शाम कोंच कस्बे में जब लोगों की भीड़ आतिशबाजी खरीदने के लिए टूट रही थी , अचानक एक साथ पटाखे फूटने की प्रलयंकारी गूँज और लपपाती आग के तांडव से लोग दहल गए और भगदड़ मच गई । इसमें आतिशबाजी मार्केट की सारी दुकानें खाक होने के साथ साथ , कई वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए । आसपास के मकानों को भी क्षति पहुँची । गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई ।

कोंच कस्बे में दशहरे से धनुताल पर आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति दी गई थी । आज दीपावली के कारण बाजार की गहमागहमी शबाब पर थी लेकिन अचानक आग लगने से स्थित भयावह हो जाने के कारण लोग बदहवास हो गए । पटाखों के धमाकों के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । मौके पर किया गया दमकल का इंतज़ाम शोपीस साबित हुआ । लगभग एक दर्जन दुकानों के साथ , आधा दर्जन दो पहिया वाहन और एक आपे भी आग की भेंट चढ़ गया । आसपास के कई मकान तेज तपन के कारण चटख गए । माहौल उस समय और बिगड़ गया जब गुस्सायी भीड़ पुलिस के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *