कोंच में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक में युवाओं की भीड़ देख अन्य पार्टी में मची खलबाली,रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कोंच । आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के आदेशपत्र पर कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया व डा० बृजेश सिंह राजावात को युवाओं मे जोश देखने को मिला उरई कोंच में युवाओं की भीड़ देखकर अन्य पार्टी में मची खलबाली कोंच में राॅयल गार्डन में कार्यक्रम में भीड़ देख कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि हमेशा आप लोगों का प्यार देखने को मिला है। और वहीं कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान पर चर्चा की और कहाकि जल्दी आप लोगों के बीच कार्यकारिणी गठित की जायेगी। वहीं सदस्यता अभियान में जो सक्रिय सदस्य बनेगा उसे आपने मां के खाते से 500रुपये जमा करना पडेगा। जिसे यह होगा। की आप लगा आपने मां का आशीर्वाद लकीर आया हो ।

डा० बृजेश सिंह राजावात ने कहा कि हमारी पार्टी दलित आरक्षण के खिलाफ है हमारी पार्टी का कहा है कि हर जाति वर्ग में लोग गरीब है जिस लिये सरकार को हर जाति वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण देना चाहिये । जो लोग के पत्र हो। वहीं कोंच उरई में हर जाति वर्ग के लोगों की भीड़ देखकर अन्य पार्टी में खालबाली मची हुई है। वह शिवी राजा ने कहा मरते दम तक सत्य का साथ देगे । वही डा०एस एस ठाकुर , मास्टर सेंगर सहाब,राकेश सिंह राजावात,नारिस खां, सचिन गुर्जर प्रधान,देवेन्द गुर्जर प्रधान,रामजी गुर्जर,अवनति गुर्जर,बलराम सोनी,नितिन गुर्जर,रोहित गुर्जर,रवि पटेल,राजाबाबू पटेल,अमित रावत,मोहित खांगार,पंकज गुर्जर,रोहित गुप्ता,पवन तिवारी, यश यादव लगा मौजुद रहे। अधिक संख्या में लोगों की भीड़ देख अन्य पार्टी में खालबाली मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *