कोंच में तहसीलदार भूपाल सिंह व सिओ संदीप वर्मा ने समाधान दिवस मे फरियादी की समस्याये सुनी,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोतवाली में समस्यायें सुनते तहसीलदार भूपाल सिंह व सीओ संदीप वर्मा व कोतवाल संजय कुमार गुप्ता
तीन थानों में आईं कुल तीस शिकायतों में आठ का निस्तारण मौके पर

कोंच। थाना समाधान दिवस में पुलिस और राजस्व की मिली जुली समस्यायें आईं जिनमें पुलिस से संबंधित समस्याओं का निराकरण तो पुलिस के स्तर से कर दिया गया जबकि राजस्व की समस्याओं के निस्तारण के लिये राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाईं गईं हैं जो मौकों पर जाकर समस्या की वस्तुस्थिति देख कर उनका समाधान करेंगी। तीन थानों में कुल तीस समस्यायें आईं जिनमें आठ का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
कोतवाली में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता तथा सीओ संदीप वर्मा की मौजूदगी में निपटे समाधान दिवस में पंद्रह फरियादियों ने अपनी समस्यायें बताईं जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। एक एक समस्या को गौर से सुनने के बाद तहसीलदार और सीओ ने उनके समाधान के निर्देश देते हुये कहा कि जो समस्यायें राजस्व से जुड़ी हैं उनका समाधान टीमें बना कर किया जाये और मौके पर जाकर समस्या की प्रकृति देख कर उसका गुणवत्तापूर्ण करें। इस दौरान कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, एसएसआई दिलीप वर्मा, दरोगा सुरेन्द्रकुमार सिंह, अवधेशकुमार सिंह, वीरेन्द्रसिंह, कमलनारायण सिंह, महिला सिपाही कुसुमलता तिवारी, रश्मि राठौर, रश्मि कटियार, पुष्पा आदि मौजूद रहे। कैलिया थाने में नायब तहसीलदार राकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में चार शिकायतें आईं जिसमें दो का निस्तारण मौके पर किया गया। एसओ लाखनसिंह मौजूद रहे। नदीगांव में एसओ शिवगोपाल वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व और पुलिस से जुड़ी ग्यारह समस्यायें आईं, तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *