कोंच । शासन के निर्देश और जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें वाहनों का चालान कर समन शुल्क बसूला गया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने कस्बे के मारकंडेश्वर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया, कोतवाल देवेन्द्र सिंह, सागर चौकी इंचार्ज एसआई सर्वेशकुमार आदि की मौजूदगी में चले अभियान में बिना कागजों, बिना हेलमेट और बिना डीएल व बीमा बाले 16 वाहनों का चालान किया गया और 2500 रुपये समन शुल्क बसूला गया। उधर, कैलिया पुलिस ने पीपरी तिराहे पर चेकिंग लगाई थी जिसमें 19 वाहनों के चालान कर 2800 रुपया समन शुल्क बसूल किया गया।
