कोंच में लापता युवक का शव लटका मिला फांसी के फंदे पर,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच । बुधवार की सुबह से लापता कस्बे के एक युवक की लाश गुरुवार को सूने पड़े उसके चाचा के घर में आंगन के जाल से लटकी मिली। गुरुवार की सुबह ही उसके पिता ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब सर्विलांस की मदद ली तो मृतक के मोबाइल की लोकेशन उसके घर के आसपास ही मिली। इसके बाद जब परिजनों ने तलाश किया तो शव मिल गया। पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

कस्बे के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी मगन राठौर का इकलौता पुत्र रिंकू बुधवार की सुबह सात बजे से लापता था। परिवारीजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह रिंकू के पिता मगन ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने रिंकू का फोन नंबर सर्विलांस पर लगवाया तो उसकी लोकेशन घर के आसपास ही बताई गई। पुलिस के इस रहस्योद्घाटन के बाद परिवार के लोगों ने घर के आसपास ही उसे खंगालना शुरू किया तो मगन के भाई मुन्ना जो बाहर रह कर धंधा करता है, के सूने घर के आंगन में जाल से फांसी के फंदे पर लटका रिंकू का शव बरामद हो गया। सूचना पर कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, इंसपेक्टर कानून व्यवस्था दिनेशचंद्र यादव, एसएसआई दिलीप वर्मा, एसआई सर्वेशसिंह, एसआई वीरेन्द्रसिंह, एसआई सत्येन्द्रकुमार द्विवेदी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। मोहल्ले के लोगों में चर्चा है और पुलिस का भी कहना है कि मृतक नशे का आदी था। मृतक शादीशुदा था और बर्ष 2014 में उसकी शादी जालौन हुई थी। उसका एक बेटा भी है ग्यारह माह का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *