कोंच में वीरांगना झलकारीबाई का जन्मदिन मनाया,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच । वीरांगना झलकारी बाई जन कल्याण समिति के तत्वाधान में जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बढिया काम करने बाले विशिष्टï जनों का अंगवस्त्र, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

नगर पालिका परिषद कोंच की अध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा के साथ सभी सभासदों को भी सम्मानित किया गया साथ ही बृद्ध एवं असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने बाले संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी, बिजलीघर के लिये अपनी जमीन को दान करने बाले हाजी रहम इलाही कुरैशी, नि:शक्त जानों की मदद करने बाले उन्नति दिव्यांग जन समित के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, अधिकारी दास महंत, रवीन्द्र रायकवार का भी सम्मान किया गया। संस्था द्वारा कोरी समाज के स्थानीय स्तर पर दर्जन भर बृद्धजनों एवं तीन नि:शक्त जनों का भी सम्मान किया गया।

वीरांगना झलकारी बाई जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट ने आभार जताया।सभासद अनिल पटेरिया, सुरेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन, घनश्याम वर्मा, पप्पू वर्मा, जगराम, रवीन्द्र सिंह, रामबाबू, भानुप्रताप, प्रभुदयाल, छेदीलाल, केशव वर्मा, सर्वेश, जेपी, वनमाली वर्मा, दौलत, शरद प्रसाद, नारायण दास बबलू, मनोज, भूपेन्द्र वर्मा, लकी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *