कोंच । सीओ कोंच संदीप वर्मा ने सोमवार को छात्राओं के बीच जाकर क्लास लगाई और उनके साथ कानून व्यवस्था से लेकर आत्मरक्षा के उपायों तक की चर्चा की। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में आयोजित इस पुलिस-छात्र संगोष्ठी में सीओ ने बताया कि किस तरह किसी बिषम स्थिति में छात्रायें शासन द्वारा चलाई जा रहीं महिला हेल्पलाइन की सहायता लेकर अपनी रक्षा कर सकती हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में पुलिस-छात्र संगोष्ठी अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में संपन्न हुई। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में छात्राओं से वृहद् चर्चा की। बताया कि वास्तव में पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कानून व्यवस्था बनाये रखना तथा अपराध पर नियंत्रण करना है। उन्होंने छात्राओं से उनके मन में बनी पुलिस की छवि के विषय में भी वार्ता कर स्पष्ट किया और कैसे अपराध नियंत्रण हो सकता है इस विषय पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि छात्रायें निर्भीकता के साथ अपनी बात पुलिस के सामने रख सकती हैं, पुलिस उनकी मित्र है और उनकी हरसंभव मदद के लिए चैबीसों घंटे तत्पर है। उन्होंने वीमेन हेल्पलाइन नं. 1090 एवं विश्व की सबसे अग्रणी व महत्वपूर्ण सेवा यूपी 100 की मुख्य विशेषताओं को छात्राओं के समक्ष रखकर उन्हें इस योजना के प्रति जागरुक किया। बैंक खाते से संबंधित बचावों के बारे में बताया कि कभी भी अपने खाते से मोबाइल पर आने बाले ओटीपी को किसी के साथ भी साझा न करें। गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला ने की और उन्होंने भी छात्राओं को पुलिस से सहायता लेने व पुलिस की सहायता करने की अपील करते हुए कहा कि छात्रायें कैसे स्वावलंबी बनें। महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर अभिषेक रिछारिया पुन्नी ने आभार व्यक्त
किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन शुक्ला विक्कू, प्राध्यापिका मनीषा चंदेरिया, निधि मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, नौशाद अली, अजय पाठक, उदयकांत वाजपेयी, निशांत मिश्रा, महेन्द्र परिहार, शाहरुख खान, नारायण सिंह, गीता देवी, तेजस्विनी शर्मा, ईशा खरे, रौली मिश्रा, काजल अग्रवाल, शिखा देवी, रूपाली अग्रवाल, मुस्कान खातून, साक्षी शिवहरे, सुमैया, फरीन बेगम, शहनाज बशीर आदि उपस्थित रहे।