कोंच। तहसीलदार भूपाल सिंह और नायब तहसीलदार राकेश राजपूत ने शुक्रवार को सभी लेखपालों को कड़े निर्देश दिये कि अपने अपने सर्किल के गांवों में भूमिहीन गरीबों को खोजें और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनांतर्गत उनके नि:शुल्क फॉर्म भरवा कर जमा करायें। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर लेकर शीघ्र ही पूरा करें।
तहसील सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान तहसीलदार भूपाल सिंह और नायब तहसीलदार राकेश राजपूत ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे लेखपालों को यह भी निर्देश दिये कि 13 अक्टूबर को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उन दिव्यांगों और महिलाओं जो वोटर नहीं बने हैं, पर बिशेष फोकस करके उन्हें मतदाता सूची का हिस्सा बनाना है। अधिकारियों ने खतौनी फीडिंग में लेखपालों की लेट लतीफी पर भी गहरी नाराजगी जताते हुये इसमें तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक कुशवाहा, लेखपाल प्रेमनारायण मिश्रा, लाखनसिंह, नरेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे।