कोंच (जालौन)। क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह ने मंगलवार को कोंच कोतवाली का ओआर लेते हुये अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ओआर लेते हुये क्षेत्राधिकारी ने लम्बित पड़ीं विवेचनाएं देखीं जिनमें
कुल 56 विवेचनाएं लम्बित होना सामने आयीं। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि
शीघ्र ही सभी लम्बित विवेचनाएं निस्तारित की जायें।
उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि नगर में बढ़ रहीं टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगायें और बैंक्स, बाजार, बस स्टेण्ड सहित अन्य सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सन्दिग्धों की पहचान कर बैंक्स के अन्दर चैकिंग अभियान चलायें व वाहन चैकिंग भी नियमित रूप से करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में घटित टप्पेबाजी की घटनाओं में पकड़े गये टप्पेबाजों की फोटो उक्त स्थानों पर चश्पा करायें जिससे टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग सके और टप्पेबाजों को पकड़ा जा सके। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक एलएन त्रिपाठी, एसएसआई दिलीप कुमार, एसआई
राजीवकान्त, सतेन्द्र दुवे उपस्थित रहे।