कोंच-विधिक साक्षरता से जागरूक हों ग्रामवासी- कौशल कुमार, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। बिधिक साक्षरता अभियान के तहत सोमवार को विकास खण्ड कोंच के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जमरोही खुर्द में आयोजित बिधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को बिधिक जानकारी दी गईं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रामवासियों को बिधिक जानकारी देने के लिये ग्राम जमरोही खुर्द में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तहसीलदार
कौशलकिशोर की अध्यक्षता में आयोजित उक्त शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों को बिधिक जानकारी देते हुये तहसीलदार ने कहा कि ग्रामवासी बिधिक साक्षरता से जागरूक हों और जागरूक होकर लोगों को भी जागरूक करें। बल्कि इसका दुरूपयोग ना करें। शासन द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं का लाभ पात्रों की
ही दिलायें यदि कोई समस्या आती है तो कोंच बिधिक सेवा समिति में जाक समस्या का समाधान करें इसके लिये किसी वकील या नेता के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। बिधिक सेवा समिति के लोगों से ग्रामवासियों का समस्या का समाधान करायें इसी के तहत अपने क्षेत्र स्तर पर पीएलबी से सम्पर्क
करें। कुछ लोग जानकारी होते हुये भी नियमों का पालन नहीं करते जैसे कि किसी दुर्घटना में लोग पीएम आदि नहीं कराते जिससे शासन के द्वारा दी जाने। वाली योजना के लाभ से बंचित हो जाती है। सरकार द्वारा मजदूरों के लिये मात्र 50 रूपये सलाना प्रीमियम देने पर किसी अनहोनी घटना होने पर 5 लाख
रूपये तक बीमा कम्पनी पीडि़त व्यक्ति को रूपये देती है यह लाभ दिया जाता है लेकिन शर्त यह है कि उस मजदूर का श्रम विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है पंजीकरण होने पर मजदूर को पुत्र या पुत्री के जन्म व शादी पर भी योजना
का लाभ मिलता है उपजा अध्यक्ष अन्जनी श्रीवास्तव ने कहा कि सही समय पर योजना की जानकारी के तहत फॉर्म आदि समय से भरने पर योजना का लाभ आसानी से मिल जाता है समय गुजरने के बाद उसी योजना का लाभ लेने के लिये तहसील आदि
के चक्कर लगाने पड़ते हैं फिर भी लाभ से बंचित होना पड़ता है। जागरूक ग्रामीण मौके पर ही तत्परता दिखाते हुये फॉर्म भरकर योजना का लाभ ले लेते
हैं। शासन द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं में सहयोग करने की अपील की और पात्र लोग भी इस योजना का लाभ लें और ग्रामवासी शासन की योजना व सम्पत्ति को अपनी ही योजना व सम्पत्ति समझते हुये इसका उपयोग करें। चौकी इंचार्ज योगेन्द्र पटेल ने कहा कि दारू पीकर कभी भी गाड़ी ना चलायें व हेल्मिट का अवश्य प्रयोग करें और कोई समस्या आने पर 100 डायल को सूचित करें और कोई
भी घटना को बढ़ाचढ़ा कर ना बतायें। वाहन चलाते समय पूर्ण कागज रखें। पीएलबी विमल राठौर ने लोक अदालत के बारे में जानकारियां दीं। बरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश कौशिक ,ग्राम प्रधान रामकरन ने आभार व पीएलबी जगपाल सिंह ने संचालन किया। इस दौरान पीएलबी शैलेष, मजबूत सिंह, भारत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रकाश, अबधेश, मनोज कुमार, किशोर, अनिरूद्व सिंह, दीपक, राममिलन, अखिलेश, नारायणदास, कमलेश, गुलाब सिंह, केशव दास, देवेन्द्र, भगवान दास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *