कोंच-विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षा रोपण, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। स्थानीय कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज में सामाजिक संस्था
दर्पण के तत्वाधान में चल रही नि:शुल्क कार्यशाला एवं नाट्य प्रशिक्षण
में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये बच्चों ने कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शित की और जागरूकता संदेश देने
का काम किया। संस्था के अध्यक्ष डा0 मृदुल दांतरे व कार्यशाला संयोजक ऋषि झां ,संरक्षक दीपक सोनी ,पारस वर्मा की देखरेख में बच्चों ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण कर उनकी हमेशा देखभाल करने, जल संचयन करने को लेकर कलाकृतियां बनाकर प्रर्दशित करते हुये जागरूकता संदेश दिया। विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर दर्पण संस्था से जुड़े सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधों का रोपण भी किया। इस दौरान अमन सक्सेना,शिवंाग,आस्था सेठ,रितिक
याज्ञिक,कृष्णा सोनी,लखन,हिमानी राठौर,मोनिका,अक्षत रिछारिया,मान्या,संस्कृति ,विकास,सलमान
,शाहरूख,टिल्लू,नैन्शी,चंचल,धु्रव,अभय,सक्षम, अंकिता,अनुष्का आदि बच्चे मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर नेहरू युवा केन्द्र की कोंच ब्लॉक ईकाई के तत्वाधान में जयप्रकाश नगर स्थित कबीर आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विचार
गोष्ठी आयोजित की गयी तदोपरान्त बृक्षारोपण किया गया। केन्द्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक छत्रपाल सिंह ,रोहित ,एनबाईबी महेन्द्र वर्मा,युवा मण्डल अध्यक्ष गायत्री वर्मा की उपस्थिति में आयोजित विचार गोष्ठी में
वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में अगर पर्यावरण को संरक्षित नहीं किया गया तो आने बाले समय में जीवन जीना कठिन हो जायेगा और देैवीय आपदाओं से
लेकर जल संकट की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जायेगी। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षित करने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण करने की लोगों से अपील की । इस दौरान राहुल,धर्मेन्द्र,हरिदास,राहुल चौहान आदि
मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *