कोंच-थाना कोटरा क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर जागेश्वर धाम से निकली वेतवा नदी में बीते रोज 3 दोस्त नहाने गये हुए थे। 6 जून की सुबह गोताखोरो ने नदी में तलाशी अभियान चलाया जिसमे राहुल का शव 22 घण्टे बाद नदी से बरामद किया। पुलिस ने शव को नदी से निकलबा कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है । इस घटना से राहुल के घर शांति नगर उरई में कोहराम मचा हुआ है। वही गोताखोरों का कहना है पत्थर होने शव फंसा हुआ था। विदित हो की नदी में नहाते समय राहुल लापता हो गया था।जिससे वहाँ के लोगो में हड़कंम्प मच हुआ था घटना बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे की है। तीन युवक उरई निवासी नदी में नहाने व् दर्शन करने आये थे।तभी नहाते वक्त यह हादसा हुआ था ।