कोंच(जालौन)-कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम हिंगुंटा में पुत्र ने अपने पिता बहिन व सौतेली माँ के साथ घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे तीनो लोगो को बुरी तरह से जख्मी कर घायल कर दिया पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम हिंगटा निबासी राम किशुन बाल्मीकि उम्र 79 वर्ष अपनी पुत्री कुसुम 43 वर्ष व पत्नी राव रानी 70 वर्ष के साथ घर पर था तभी रात के समय उसका पुत्र मुकेश बाल्मीकि उसके घर में शराब पीकर घुस आया और उसके साथ गाली गलौच करते हुए खाना अभी बनाने की बात कहने लगा पीड़िता ने खाना बनाने से मना कर दिया तो तीनों को वहां रखी लाठी डंडों के साथ जमकर मारपीट कर डाली जिससे उक्त तीनों लोग गम्भीररूप से जख्मी हो गए पीड़ित ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है थानाध्यक्ष राजीव कुमार बेस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर की जांच की गई है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।