कोंच -मंडी स्तिथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी परिसर में चल रही ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बोलते हुए विद्यालय की प्रधनाचार्या माधुरी पहारिया ने कहा कि आज के इस समाज मे खास तौर पर बालिकाओ को एक्टिव बनाने की जरूरत हैं और छात्राओ की प्रतिभा निखारने के लिए ये कार्यशाला का आयोजन किया गया।
गौरतलब हो विद्यालय में कार्यशाला शुरू हुई जिसमे छात्राये कला , सिलाई, मेंहदी, नृत्य आदि विधाओ में हिस्सा ले रही प्रशिक्षण देने के लिए प्रभा गुप्ता, नीतू गर्ग, महक सोनी, नीरज दुबे, शैलेन्द्र यादव आदि व्यवस्था में एडवोकेट विवेक तिवारी, सरोज खरे, नरेंद्र कुशवाहा, मनोज दुबे लगे हुए है छत्राओं में महक कुशवाहा , शशि कुशवाहा,मोहिनी रावत, निशा रावत, पालक राठौर, सृष्टि राठौर, कुमकुम अग्रवाल, नेति यादव, अनु दुबे,काजल, सोनम, सहित तीन दर्जन छात्रये उपस्थित रही।