कोंच। ग्राम सिमिरिया में एक विवाहिता अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया में एक महिला मिथलादेवी पत्नी स्व. माताप्रसाद व उसका बाइस बर्षीय बेटा चिंटू शुक्रवार की रात घर में सोये थे। सुबह महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मरी पाई गई। उसका बेटा इलाज के लिये उसे सीएचसी लाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।