कोंच-सीओ ने किया बैंक व शराब के ठेके का निरीक्षण,रिपोर्ट-नवीन

कोंच (जालौन)। नगर कोंच में टप्पेबाजी की घटनाओं को देखते हुये आज
क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह ने मुख्य मार्ग पर बनी आर्यवृत बैंक (त्रिवेणी बैंक) में हर बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। सन्दिग्ध लोगों से भी पूंछतांछ कर तथा कर्मचारियों से मिल कर टप्पेबाजों से बचने के सुझाव दिये।
नगर कोंच में आये दिन होने वाली टप्पेबाजी घटनाओं को लेकर क्षेत्राधिकारी ने दोपहर
के समय अपने पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग पर स्थित आर्यवृत बैंक में अचानक पहुॅचे और वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली इसके उपरान्त कर्मचारियों से मिलकर टप्पेबाजी रोके जाने के लिये सुझाव दिये भी व उनसे सुझाव लिये भी।
सीसी टीबी कैमरे का निरीक्षण किया जो चालू पाये गये इसके उपरान्त
क्षेत्राधिकारी ने नदीगाँव ब्लॉक के ग्राम भेंड़ में अंग्रेजी शराब, देशी
शराब, वियर आदि ठेकों का निरीक्षण किया। अंग्रेजी शराब के सेल्समेन
धर्मेन्द्र सेंगर का रजिस्टर चैक कर स्टॉक व एमपी निर्मित शराब की भी
जानकारी ली। वहीं पर देशी शराब के ठेके पर सेल्समेन श्रीकृष्ण का ठेके के
रजिस्टर के साथ स्टॉक देखा और रेट से अधिक कीमत व् मिलावटी तो नहीं की जा रही है। इसी प्रकार से वियर ठेके पर सेल्समेन कुल्दीप जिनका रजिस्टर व स्टॉक आदि का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने उक्त तीनों ठेकेदारों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। स्टॉक व रजिस्टर कम्पलीट रखें और मध्यप्रदेश निर्मित शराब नहीं बिकनी चाहिये और न ही मिलावट की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *