कोंच (जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पडऱी में अबैध रूप से विद्युत कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहे 10 ग्रामीणों के खिलाफ अबर अभियंता ग्रामीण संजय कुमार ने कोतवाली में विद्युत अधिनियम एक्ट के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया।
संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि विद्युत चैकिंग के
दौरान ग्राम पडऱी निवासी आशुतोष, दिलीप, विनोद वर्मा, यसवन्त, मुरारी, चौधरी जयनारायण, बृजराज, राकेश बिहारी, स्वदेश, अनुराग अपने घर में अबैध
रूप से विद्युत कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहे थे जिन्हें चैकिंग दल में शामिल टीजीटू पवन कुमार, लाइनमेन कमलेश कुमार, सम्विदा कर्मी रामप्रसाद ने रंगे हांथों पकड़ लिया। पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।