कोच की सड़कों पर आर एस एस के स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

कोंच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजय दशमी के अवसर पर शुक्रवार को कोंच संघ इकाई के तत्वाधान में पथ संचलन का कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें नगर के अलावा जिला व क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। संचलन के समापन पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।
आरएसएस द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में संघ स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कतारबद्घ तरीके से रिदम में चल रहे थे। संघ का घोष विनय झा, ब्रजेन्द्र यादव, कमलकांत, संजय सोनी, सचिन, शशांक मिश्रा, शिवम लाक्षकार, विनय सोनी, राज तरसौलिया, अर्पित वाजपेयी, शिवराम चौरसिया, शुभ सोनी, मुरलीधर पाटकार, विवेक श्रीवास्तवसहित कई कार्यकर्ता बजा रहे थे। सेनापति के रूप में नेतृत्व नृसिंह बुंदेला कर रहे थे। बजरिया हाटा स्थित श्रीमती सुशीलादेवी महंत सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर से दो कतारों में पथ संचलन प्रारंभ हुआ और मालवीय नगर, सुभाषनगर, पटेलनगर, स्टेट बैंक, लवली चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार, रामगंज, चौकी तिराहा होकर रेलवे क्रॉसिंग से होता हुआ मंडी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में समाप्त हो गया। संचलन मार्ग में कई जगह हिंदू घरों से पुष्पबर्षा की गई। इस दौरान सह प्रांत संपर्क प्रमुख रामकेश, विधायक मूलचंद्र निरंजन, नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, आशुतोष मिश्रा, धर्मेन्द्र राठौर, विकास पटेल , सुनीलकांत तिवारी, सुनील लोहिया, राहुलबाबू अग्रवाल, गौरव सोनी, सूर्यदीप सोनी, मौसम अग्निहोत्री, अनिल निरंजन, प्रदीप गुप्ता, अमित उपाध्याय, आशुतोष रावत, मनोजभान वर्मा, अमित सोनी, छिटकुल महाराज, संजीव गर्ग सहित तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *