कोच में करवा चौथ को लेकर बाजारों में भीड़, पतियों के जेब हो रही ढीली, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कोंच । ‘तुम जियो हजारों सालÓ की अवधारणा के तहत पति की दीर्घायु की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखने बाली महिलाओं की आजकल बाजारों में अच्छी खासी भीड़ है। महिलायें उक्त व्रत में प्रयुक्त होने बाले करवा और श्रंृगार के अन्य सामानों की खरीदारी में लगी हैं, जबकि उनके पतिदेवों की जेबें उन्हें उपहार खरीदने में हल्की हो रही हैं।

महिलाओं के प्रमुख पर्व करवा चौथ में मात्र एक दिन ही शेष बचा है इसलिये महिलायें अपनी सारी खरीदारी जल्दी ही निपटा लेने में जुटी हैं। शनिवार को होने बाले इस पर्व में महिलायें अपने पतियों की दीर्घायु की कामना को लेकर व्रत अनुष्ठान करती हैं। आजकल बाजार भीड़ से भरे हैं और सबसे ज्यादा भीड़ करवा बाली दुकानों पर ही दिखाई दे रही है। इसके अलावा मणिहार बाजार जहां महिलाओं के श्रंृगार की सामग्री की दुकानें हैं, भी भीड़ से भरा है। साड़ी बाजार में भी अच्छी खासी रौनक है और महिलायें मंहगी से मंहगी साडिय़ां खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। करवा बेचने बाले दुकानदार रोमी दतियाबाले, संजय, सुरेन्द्र राठौर, मधुर गुप्ता, जीतू, गौरव अग्रवाल आदि का कहना है कि यद्यपि बाजारों में अच्छी खासी भीड़ है, गत बर्ष की अपेक्षा इस बार बिक्री में इजाफा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि मंहगाई की मार यद्यपि है लेकिन पर्व के उत्साह में राई रत्ती कमी नहीं होने की बजह से खूब बिक्री हो रही है। इधर, सोना चांदी मंहगे होने की बजह से ज्वैलरी की दुकानों पर भले ही सूनर सी पसरी हो लेकिन अगर पत्नी को खुश करना है तो कुछ तो मैनेज करना ही पड़ेगा सो हल्की फुल्की ज्वैलरी की खरीद के साथ ही अन्य गिफ्ट की दुकानों पर बिक्री जबर्दस्त है और पतिदेव अपनी पत्निको खुश करने के लिये उपहारों की अच्छी खासी खरीदारी में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *