कोंच।प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ठगी के शिकार दो लोगों ने चार व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
अजयकुमार पुत्र प्रभुदयाल निवासी ग्राम सामी थाना कैलिया तथा जितेन्द्रपाल पुत्र संतराम निवासी जरा थाना नदीगांव ने कोतवाली कोंच में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक माह पहले जनशक्ति फाइनेंस नामक संस्था की ओर से उन्हें फोन आया कि उनके दस-दस लाख के लोन पास हो रहे हैं जिनके संबंध में दस्तावेज और दस हजार रुपये देने होंगे। ई-स्टाम्प बनवाने के लिये उन्होंने खाता संख्या 1424000100299677 पीएनबी में डाल दो। उक्त खाता शैलेन्द्र के नाम से है। रुपये डालने के बाद फोन आया कि अब उनका टीडीएस कंपनी के द्वारा जमा किया जायेगा जिसके लिये 14000 रुपये और भेजने होंगे। इस पर उनके कान खड़े हो गये और पैसे न भेज कर उन्होंने कंपनी के बाबत जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि ये लोग बोगस कंपनी खोल कर फर्जीबाड़ा कर रहे हैं और जिले में और भी लोग इनके शिकार बन चुके हैं। ये लोग आवेदकों को फर्जी चेक भेज रहे हैं जो बैंक शाखाओं में क्लीयर ही नहीं होते हैं। दोनों की इस संयुक्त तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल देवेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है लिहाजा इसकी गहराई से छानबीन की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।