कोच- विधायक मूलचंद निरंजन ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाएं कैसे समझयी रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने ग्रामीणों से कहा है कि उत्तरप्रदेश शासन द्वारा जनता के कल्याण के लिये तमाम महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जा रहीं हैं जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। समय समय पर संबंधित विभागों द्वारा इन योजनाओं के बाबत समुचित प्रसार प्रसार भी किया जाता है.
ताकि कोई इनके लाभ से वंचित न रह पाये। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि कोई व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले पाने से वंचित है या विभाग उसे लाभ देने में आनाकानी करता है तो उनके संज्ञान में यह बात जरूर लायें। यह बात उन्होंने विकास खंड नदीगांव के ग्राम कैलिया में आयोजित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। शिविर में साढे चार सौ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवायें भी उपलब्ध कराईं गईं।
विधायक मूलचंद्र निरंजन ने शिविर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालयों की योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना आदिग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे गरीब लोगों के लिये ही चलायी जा रही हैं। इसके पूर्व विधायक ने भगवान धन्वंतरि व मां वीणापाणि सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पूजन अर्चन किया। इस अवसर पूर्व जिपं उपाध्यक्ष बलराम तिवारी, ग्राम प्रधान हरीमोहन निरंजन, पूर्व जिपं सदस्य उदयवीरसिंह गुर्जर, लालजी निरंजन अंडा, महेन्द्र पटेल चांदनी, डॉ. कमलेन्द्र डॉ. माधवसिंह, दंत चिकित्सक डॉ. केके भार्गव, दिलीप कुमार, वसंत कुमार, विनय वाजपेयी, गीता त्रिपाठी, वरखा, मुलायमसिंह निरंजन, मोहित सोनी, संजीव पटेल, सौरभ लाक्षकार, अमर सिंह पटेल, गंगासिंह पटेल, आलोक सोनी, दिलीप शर्मा, मोनू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *