Headlines

कोच- SDM ने संभाला चार्ज, मचा हड़कंप

कोंच जालौन- रिपोर्ट अवनीत गुर्जर (मार्केट संवाद ) एक तरफ जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभागों में भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं तो वहीं उनके प्रशासनिक अमले के थी अधिकारियों के खौफ के चलते विभिन्न जिलों में अब दलालो और रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा हुआ है ।
ऐसा ही कुछ जालौन जिले के कोंचमें देखने को मिल रहा है। यहां SDM गुलाब सिंह के चार्ज संभालने के बाद से दलाली करने वालों का बुरा हाल है और हड़कंप मचा हुआ है।

जनता कहना है कि एसडीएम गुलाब सिंह ने कोंच तहसील का जिस दिन से चार्ज संभाल है उस दिन से दललो के छक्के छोड़े हुये है नेताओं में खलबली बची हुई है ।
कोंच को भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया। सरकार का सपना सच कर दिया है । कोंच की जनता बहुत खुश है।
नगर में एसडीएम गुलाब सिंह कार्यशैली की हर कोई तारीफ कर रहा है। जनता का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी को किसी नेताओं की बात में नही आना चाहिये । कोंच तहसील मे दलाल गिरी व भ्रष्टाचार खत्म हो गया है।
जनता का कहना कि एसडीएम रात व दिन में किसी भी  समय कोंच तहसील में घूमने को निकल जाते है, जिससे कर्मियों और दलालों में डर बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *