शिलांग 6 मार्चः मेघालय मं आज एनडीए की सरकार बन गयी। मुख्यमंत्री पद के लिये कोनराड संगमा ने शपथ ली। समारोह मंे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुये। संगमा कोराज्यपाल गंगा प्रसाद ने शपथ दिलायी।
कोनराड संगमा, मुख्यमंत्री समेत 7 मंत्री NPP के, दोनकुपर रॉय (यूडीपी) के दो मंत्री, बीजेपी की तरफ से ए.एल. हेक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए संगमा ने कहा कि ‘मेरे पास संख्याबल होने के कारण राज्यपाल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया है।