Headlines

कोरोना एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहा है

बलौदाबाजार। कोरोना एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहा है. इसको लेकर शासन प्रदेशभर के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर बलौदाबाजार में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है.यहां पर मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल में लापरवाही देखने को मिली है.
जिसमें कोविड रैपिड टेस्ट किट और दवाईयों को एक्सपायरी डेट से पहले ही डंपिंग ग्राउंड में फेंक दी गई. ये दवाईयां बलौदाबाजार नगरपालिका के सोनपुरी डंपिंग ग्राउंड में फेंकी गई हैं.इन दवाईयों की एक्सपायरी डेट जुलाई 2024 तक की है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवाइयों को कचरे में फेंकवा दिया है.वहीं जब इस मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को दी गई तो उन्होंने मामला नया होने की बात कही.वहीं कलेक्टर चंदन कुमार ने इसे गंभीर मानते हुए जांच कराने को कहा है.

रायपुर। छग कांग्रेस के नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस को 1 लाख 38 हजार रुपए डोनेट किया है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस अभियान की शुरुआत के 48 घंटों में पार्टी को एक लाख 13 हजार लोगों ने डोनेट किया है. ‘डोनेट फॉर देश’ के तहत कांग्रेस को करीब तीन करोड़ रुपये का चंदा मिला है.
कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया, कांग्रेस की 138वीं वर्षगांठ पर पार्टी 138, 1380, 13,800 और 1,38,000 रुपये का चंदा ले रही है. लोग इससे ज्यादा डोनेट करना चाहें तो कर सकते हैं. पार्टी को सबसे ज्यादा 138 रुपये का ही चंदा मिला है. शुरुआत में सिर्फ 32 लोगों ने ही एक लाख 38 हजार का चंदा दिया है. इसके अलावा 626 लोगों ने 13 हजार 800 रुपये डोनेट किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *