नई दिल्ली 7 अगस्तः डीएमके प्रमुख करूणानिधि को दफनाये जाने की लड़ाई कोर्ट मे पहुंच गयीहै। मरीना मे दफनाये जाने को लेकर उठे विवाद के बाद मामला कोर्ट मे पहुंच गया। मद्रास हाईकोर्ट देर रात मामले की सुनवाई करेगा।
सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु सरकार से करुणानिधि के लिए मरीना में जमीन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यही उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी.
– करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए PM मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार सुबह 10.40 पर चेन्नई पहुंचेंगे.
– करुणानिधि को मरीना बीच में दफनाने की जगह देने की मांग को लेकर डीएमके समर्थक हंगामा कर रहे हैं. वहीं, मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हुलुवादी जी रमेश इस मामले की सुनवाई आज रात 10:30 बजे करने पर राजी हो गए हैं. तमिलनाडु सरकार द्वारा करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच में जगह देने से इनकार करने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करने का फैसला लिया है.