कोंच पुलिस को मिली बड़ी सफलता फोन कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कोच आज जनपद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने फोन के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है।

इन अंतर्राज्यीय दो ठगों को कोंच कोतवाली पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद किया गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे।
कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद लेकर किया गिरोह का भंड़ाफोड़। पुलिस ने बताया कि ग्रुप के सदस्य एमपी और यूपी के कई जिलों के लोगों को ठगी का शिकार बन उनसे लाखों रुपए एट चुके थे पकड़े गए गुरु को आज पुलिस कप्तान डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन में मीडिया के सामने बुलाते हुए इन की कारगुजारी बताई।

पकड़े गये आरोपपी शैलेन्द्र रैकवार उर्फ संजीव श्रीवास्तव पुत्र गयादीन रैकवार निवासी पथालाखेड़ा थाना भगवा जनपद छतरपुर मप्र तथा ऊषा पाल उर्फ नेहा मिश्रा पुत्री रामसहाय पाल निवासी टपरियन लारौन टीकमगढ मप्र

बरामद हुये- लैपटॉप, प्रिन्टर, मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, मोहर, पम्पलेट, नगदी के अलावा तमाम कागजात

खुलासा करने वाली टीम- कोतवाली प्रभारी कोंच देवेन्द सिंह, सर्विलान्स प्रभारी महेश दुवे, सागर चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, सिपाही देशवीर, सुबोध, सद्दाम तथा महिला सिपाही पुष्पा आदि

खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया दस हजार रुपये का ईनाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *