नई दिल्ली 15 मई कर्नाटक चुनाव के नतीजों में जिस तरह से बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है और कांग्रेस नंबर दूसरी की बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने एक बार दांव खेला है कांग्रेस ने जीडीएस को आगे कर सरकार बनाने का अपना सपना पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है
वैसे मौजूदा हालात बता रहे हैं कि bjp लगभग सत्ता को हासिल करने के निकट पहुंच गई है ऐसे में कांग्रेस का जीडीएस को किंग मेकर की तरह प्रस्तुत करने का दाव क्या किसी जादू की तरह काम कर सकेगा
कर्नाटक में मौजूद कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों देवगौड़ा से कहा है कि उनकी देवगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्वामी दोनों के साथ फोन पर बात हुई है. उन्होंने बताया कि जेडीएस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है. आजाद ने कहा कि जेडीएस सरकार चलाएगी. उन्होंने आगे कहा कि शाम को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से कहा जाएगा कि हमारे पास बीजेपी से ज्यादा सीटें हैं.