*स्वर्गीय किशोर कुमार जी की जयंती पर “मधुरम संगीत परिवार” द्वारा गायक कौशल शर्मा जी के ईसाई टोला स्थित निज निवास पर संगीतमय संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी की शुरुआत मधुरम परिवार के अध्यक्ष माननीय विनोद मिश्रा जी(गुरुजी) तथा अन्य सभी सदस्यों द्वारा किशोर कुमार जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभा में राज शर्मा, नीलम गुप्ता, अमित तिवारी, डीके सेन, संजीव तिवारी, रामजी झा, कौशल शर्मा, अरुण शर्मा, प्रथम शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा, आदि कलाकारों ने किशोर कुमार जी के सुपरहिट गीतों के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी जयंती का केक भी काटा गया.अंत में मधुरम संगीत परिवार के सचिव राज शर्मा जी द्वारा सभी आए हुए कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया.*
कौशल शर्मा जी के ईसाई टोला स्थित निज निवास पर संगीतमय संगोष्ठी आयोजित की गई
