पलवल हरियाणा 15 अक्टूबर। टेरर फंडिंग के मामले में जांच कर रही एनआईए की टीम को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिससे माना जा रहा है कि उटावड़ गांव की मरकरी मस्जिद के निर्माण में आतंकी हाफिज सईद के संगठन का पैसा लगा है। इस मस्जिद के निर्माण के बाद अब जिले सहित मेवात इलाकों की उन सभी मस्जिदों पर नजर रखी जा रही है जिनका निर्माण पिछले 4 साल के अंदर हुआ या फिलहाल किया जा रहा है ।एनआईए की टीम ने इस मामले में सलमान की गिरफ्तारी की है।
आपको बता दें कि उटावड़ निवासी सलमान को एनआईए की टीम ने दिल्ली में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एनआईए कुछ जानकारी मिली की उटावड़ वट की मरकजी मस्जिद के निर्माण में टेरर फंडिंग का पैसा लगाया जा रहा है।
पाकिस्तान के हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-तैयबा का पैसा इसमें लगा है ।एजेंसी की टीम में मस्जिद का रिकॉर्ड भी खंगाला है हालांकि वहां के लोगों का कहना है कि इस मस्जिद में दान किए गए पैसों का उपयोग किया गया है और मस्जिद के रिकॉर्ड में भी यही दर्शाया गया है ।टीम को पता चला है कि सलमान ने 1000000 रुपए मस्जिद के लिए दिए हैं। सलमान सईद के संगठन के लोगों के संपर्क में बताया जाता है।
हालांकि वहां के लोग सलमान को प्रतिष्ठित मान रहे हैं और उनका मानना है कि किसी ने गुप्तचर एजेंसी को गलत सूचना दी है अभी एनआईए की टीम इस मामले में जांच कर रही है।