नई दिल्ली 17 नवबंरः अमेरिका मे करीब पांच सौ साल पुरानी पेंटिंग साल्वटर मुंडी की नीलामी हो गयी। करीब 450.3 डालर यानि 29 अरब रूपये मे यह पेटिंग बिकी।
नीलामी करनेवाली संस्था क्रिस्टी ने यह जानकारी दी। अब तक यह दुनिया की सबसे महंगी पेटिंग है।
इस पेटिंग मे ईसा मसीह को चित्रित किया गया है। आम तौर पर विंची की सबसे अच्छी पंेटिंग माना जाता है।
विंची की यह पेंटिंग करीब 1500 ई. के पास की मानी जा रही है. इसे एक क्षेत्रीय नीलामी में 2005 में पाया गया था. इसके बाद लंबे समय तक इसकी सत्यता प्रमाणित करने का शोध किया गया. सत्यता के दस्तावेजीकरण हो जाने के बाद इसे लंदन के द नेशनल गैलरी में 2011 में प्रदर्शित किया गया था.