बेगलुरू 1 मईः मोदी को जीत का जादूगर कहा जाता है। यही कारण है कि गुजरात और यूपी के चुनाव मे जिस तरह से उन्हांेने अपना जादू विखेरा, इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या मोदी कनार्टका मे भी असर दिखा सकेगे।
कनार्टका चुनाव के लिये आज मोदी मैदान मे आ गये। चमरानगर मे रैली की। बीजेपी के लिये कनार्टका चुनाव काफी अहम है।
राजनैतिक पंडित इस चुनाव को गुजरात की तरह ही देख रहे हैं। जिस तरह से गुजरात मे मोदी के लिये गढ़ बचाना चुनौती थी, इसी तरह कनार्टक मे भगवा लहराना।
राजनैतिक जानकार मान रहे है कि कनार्टका मे बीजेपी ने येदुरप्पा पर जो दांव खेला है, वो कागर साबित हो सकता है। कांग्रेस ने सिद्वरमैया पर दांव लगाया है।
सिद्धारमैया को घेरने के लिए बीजेपी ने अपने सारे संसाधन झोंक दिए हैं लेकिन सियासी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए उसका सबसे बड़ा सहारा मोदी ही हैं. खासकर तब जबकि तमाम ओपिनियन सर्वे बीजेपी की कांग्रेस से कड़ी टक्कर का ऐलान कर रहे हैं.
पीएम मोदी को राज्य में 15 से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित करना है. इन रैलियों के जरिए मोदी के मुख्य निशाने पर सिद्धारमैया और राहुल गांधी ही रहने वाले हैं. पार्टी ने उनकी रैलियों का रोडमैप ऐसा बनाया है जिसके जरिए राज्य की करीब 200 विधानसभा सीटें कवर होंगी.