नई दिल्ली 13 जून इंदौर के चर्चित संत भय्यूजी महाराज की आत्महत्या के बाद कोई सवाल उठ रहे हैं उनकी मौत को लेकर कहा जा रहा है कि संपत्ति का विवाद एक कारण हो सकता है उन्होंने हाल ही में दूसरी शादी की थी।
मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले संत महाराज को कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा देने की पेशकश की थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था । भय्यूजी महाराज की मौत को लेकर कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि उनकी पहली पत्नी की बेटी और दूसरी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर कहां चल रही थी इस उलझन को भय्यूजी महाराज सुलझा नहीं पा रहे थे बहुत संभव है कि इसके चलते हो तनाव में आ गए और खुशी जैसा कदम उठा लिया।
हाई प्रोफाइल संत का दर्जा ये संत जी उस समय चर्चा में आए जब वह अन्ना हजारे के आंदोलन में पहुंचे और देश की निगाहें उन पर टिकी। आध्यात्मिक संत थे लेकिन सांसारिक भी थे।
प्रदेश के हाईप्रोफाइल संत भय्यू जी महाराज ने इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी के घर में खुद को गोली मारकर जिंदगी खत्म कर ली. गोली भय्यू जी के लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली. बाद में शहर के बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया. एक आध्यात्मिक संत का सुसाइड जितना चौंकाता है उससे भी कहीं ज्यादा चौंकाता है उनका सुसाइड नोट. इसमें उन्होंने लिखा है कि कोई मेरे परिवार की जिम्मेदारी को उठा ले. मैं जा रहा हूं, बहुत तनाव में हूं. ऊब चुका हूं.