Headlines

क्या महबूबा मुफ्ती को अपनी पार्टी टूटने का डर है, BJP को क्यों चेतावनी दी?

जम्मू 13 जुलाई जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने BJP और केंद्र सरकार को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि BP को तोड़ने की कोशिश हुई तो राज्य में 90 के दशक के हालात हो जाएंगे और कई सलाउद्दीन पैदा होंगे । BJP महबूबा के इस बयान की आलोचना करते हुए आपत्तिजनक बताया है।

राज्य बीजेपी के अध्यक्ष रैना ने कहा कि bjp की कोई मंशा नहीं है पीडीपी को तोड़ा जाए।  हम राज्य में अमन शांति की बहाली के लिए प्रयास कर रहे हैं।  आपको बता दें कि पीडीपी नेता अपने बागेश्वर को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं।

महबूबा मुफ्ती का बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी के सहयोगी, पूर्व अलगाववादी सज्जाद लोन का पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पीडीपी में एक राजनीतिक नियंत्रण स्थापित कर इसके बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

पीडीपी के कम से कम पांच विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बयान दिया था. बागी नेता इमरान अंसारी ने दो दिन पहले ही अलग मोर्चा बनाने की बात कही थी. उन्होंने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर दिल्ली को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *