क्या वाकई भाजपा अपनी जीत पर इतरा रही है?

लखनउ 5 दिसम्बरः क्या ईवीएम मे  छेड़छाड़ की गयी। क्या भाजपा यूपी निकाय चुनाव मे  अपनी जीत पर इतरा रही है? क्या बीजेपी को वैलेटपेपर मे  हार का सामना करना पड़ा है। यह सवाल है, जो सपा के रामगोपाल यादव ने पत्रकारो  के सामने उठाये और चुनाव आयोग से कहा कि वो ईवीएम वाले मामले मे  गंभीरता से सोचे।

 

रामगोपाल ने मंगलवार को दिल्ली में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थानीय निकाय चुनाव के बाद जीत का बिगुल बजा रही बीजेपी के दावों की हवा निकालने के लिए कई सवाल उठाए. रामगोपाल ने कहा कि भले ही बीजेपी 16 मे से 14 जीत गई हो, लेकिन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 198 पदों में से बीजेपी 130 जगहों पर चुनाव हार गई और सिर्फ 68 जगहों पर जीत पाई.

नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन

इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष के 438 पदों पर हुए चुनाव में बीजेपी 338 सीटों पर हार गई और सिर्फ 100 सीटें जीत पाई. नगर पालिका परिषद के सदस्यों के लिए 5261 पदों पर चुनाव हुए जिनमें बीजेपी 4347 पदों पर हार गई और सिर्फ 914 जगहों पर जीत पाई.

 

चुनाव क्षेत्र बनारस में मेयर तो बीजेपी का जीता, लेकिन दो नगर पालिका- गंगापुर और रामनगर में बीजेपी हार गई. बनारस नगर निगम में 90 पार्षदों के चुनाव में भी बीजेपी 56 सीटें हारी और सिर्फ 36 सीटों पर जीत हासिल कर सकी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *