क्या श्रीदेवी की मौत ने बोनी कपूर को चकमा दिया?

नई दिल्ली 4 मार्चः अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत भले की रहस्य के घेरे मे  रह गयी हो, लेकिन यह भी सच है कि मौत ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर को भी चकमा दिया, जिसकी उन्हे भनक तक नहीं लग सकी।

श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार किसी पत्रकार को दिये इन्टरव्यू मे बोनी ने दुबई पहुंचने से पहले की घटना की जानकारी दी। बोनी ने बताया कि वो श्रीदेवी को सरप्राइज देना चाहते थे। वो होटल मे पहुंचे, तो श्रीदेवी ने उन्हे  जोर से हग किया।

शायद यह उनका आखिरी हग था। इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम चली गयी। यही वो पल थे, जब बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ रहने की ख्वाहिश दिल मे रखे रह गये और मौत बाथरूम मे श्रीदेवी को अपने साथ ले गयी।

बोनी ने बताया, ‘मैं लिविंग रूम में आ गया और श्री मास्टर बाथरूम में नहाने और तैयार होने चली गईं. मैंने करीब 15 मिनट तक टीवी देखा. मैं बेचैन हो रहा था. मुझे ख्याल आया कि आज सैटरडे है रेस्टोरेंट में काफी भीड़ होगी. उस समय दुबई के समयानुसार आठ बज रहे थे.

मैंने श्री को दो बार आवाज लगाई. उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. मैं बाथरूम के पास गया और दरवाजा खटखटाया. मैं परेशान हो गया. अंदर से कोई हलचल सुनाई नहीं दे रही थी. नल चलने की आवाज जरूर आ रही थी. मैंने और जोर से आवाज लगाई. इसके बाद मैंने देखा दरवाजा अंदर से लॉक नहीं है. मैंने खोला और पाया श्री पूरी तरह पानी में डूबी हुई है.

सिर से पैर की अंगुलियों तक पानी में तर थीं. मुझे अभी भी नहीं पता था कि हुआ क्या है, क्योंकि टब के बाहर पानी की एक बूंद भी नहीं थी. इसलिए इसका भी कोई चांस नहीं था कि उन्होंने अपना हाथ या पैर चलाया हो.’

श्रीदेवी के निधन की खबर कुछ ही देर में पूरे देश में फैल गई. शुरुआत में इसकी वजह कार्डिक अटैक बताई गई, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुआ. 28 फरवरी को श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *