नई दिल्ली 29 अप्रैलःआरएसएस ने 2019 के चुनाव से पहले अपनी कमर कस ली है। सघ ने अपने संगठन को शहरी इलाको मे विस्तार देने के लिये खास प्लान तैयार किया है। इसके तहत अपार्टमेन्टस प्रमुख नियुक्त किये जाएंगे। यह घर-घर जाकर संघ का संदेश लोगो तक पहुंचायेगे।
मोदी सरकार के गठन मे आरएसएस की अहम भूमिका रही थी। आने वाले 2019 के चुनाव से पहले एक बार फिर संघ ने अपनी भूमिका की तैयारी शुरू कर दी है।
डोर-टू डोर प्रचार की इस योजना को बढ़ाने के लिए बाकायदा ‘अपार्टमेंट्स प्रमुख’ नियुक्त किए जाएंगे, जो लोगों तक संघ का संदेश पहुंचाएगा. ये प्रमुख घर-घर जाकर अपनी सोसाइटी या अपार्टमेंट में लोगों तक संघ के विचारों को पहुंचाएंगे और उन्हें अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, संघ के प्रचार की इस शहरी योजना के तहत दिल्ली, नोएडा, बंगलुरु, लखनऊ, आगरा, मेरठ और गुड़गांव जैसे शहरों में जहां अपार्टमेंट्स और सोसाइटी कल्चर है, वहां प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे. अकेले राजधानी दिल्ली में ऐसी 50 सोसाइटी चिन्हित की गई हैं, जहां प्रचार प्रमुखों की नियुक्तियां की जाएंगी.