नई दिल्ली 28दिसम्बरः बीजेपी संसदीय दल की बैठक मे तीन तलाक पर मंथन हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ किया कि बिल को सर्वसम्मति से पास होना चाहिये।
केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। तीन तलाक पर कानून बनाने की तैयारी है।
बीजेपी के लिये यह बिल इसलिये अहम है क्याकि बिल पास होने के बाद पार्टी का मुस्लिम वोटर मे विश्वास बढ़ेगा। इसे 2019 के चुनाव के मददेनजर भी देखा जा रहा है।
बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल बोर्ड पहले ही आपत्ति दर्ज करा चुका है। सांसद ओबेसी भी अपनी राय रख चुके हैं। ऐसे मे बिल को लेकर बीजेपी पूरा जोर लगा रही है।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकारी बिल का संसद में साथ दे सकती है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार देर रात कांग्रेसियों इस मुद्दे पर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में तीन तलाक बिल के पक्ष में कांग्रेस दिखी. ऐसे में मुमकिन है कि इस बिल को पास करवाने में केंद्र सरकार को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए.