नई दिल्ली 13 दिसम्बरः बीते रोज हुयी विराट कोहली व अनुष्का शर्मा की शादी के बाद एक नयी खबर सामने आ रही है। शादी मे क्रेडिट लेने को लेकर अनुष्का की डिजाइनर व फोटोग्राफर के बीच भिड़न्त हो गयी। दोनो ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खिंचाई की

विराट-अनुष्का के डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी और फोटोग्राफर जोसफ रधिक के बीच सोशल मीडिया पर मनमुटाव हो गया.
हुआ यूं कि सब्यसाची ने शादी के बाद अपने डिजाइंस को शो करने के लिए अनुष्का-विराट की शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी. लेकिन सब्यसाची ने जोसफ की क्लिक की हुई इन फोटोज में उन्हें फोटो क्रेडिट देना भी जरूरी नहीं समझा.
सोमवार की रात सब्यसाची मुखर्जी ने विराट-अनुष्का की शादी की तस्वारें पोस्ट की थीं. इस तस्वीरों के जरिए सब्यसाची ने अपने काम के बारे में डिटेल बताई थी. लेकिन वो जोसफ को फोटो क्रेडिट देना भूल गए. बता दें कि जोसफ अवॉर्ड विनिंग वेडिंग फोटोग्राफर हैं.
