Headlines

क्रिकेट-पाक को बुरी तरह रौंद फाइनल मे पहुंचा भारत

 

क्राइस्टचर्च। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में मात दी है। अब भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने अफगानिस्तान को हराकर जगह पक्की की है।

– पाकिस्तान की पारीः- शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान को 203 रनों से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत अभिषेक शर्मा ने दिया पाक को 10वां झटका। भारत ने जीता मैच।

68 के स्कोर पर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा, जीत से एक विकेट दूर भारत 49 के स्कोर पर पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, जीत से दो विकेट दूर भारत 45 के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा सातवां झटका, हसन खान 1 रन बनाकर आउट 41 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, रोहिल नजीर 18 रन बनाकर आउट 37 के स्कोर पर आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौटी, ताहा को किया आउट 28 के स्कोर पर ईशान पोरेल ने झटका चौथा विकेट, अम्माद आलम 4 रन बनाकर आउट पोरेल ने झटका तीसरा विकेट, अली जार्याब 1 रन बनाकर आउट ईशान पोरेल ने दिया पाक को दूसरा झटका, इमरान शाह 2 रन बनाकर आउट ईशान पोरेल ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका, जैद 7 रन बनाकर आउट भारतीय पारीः-

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 273 रनों का लक्ष्य भारत का 9वां विकेट गिरा, शिवा सिंह 1 रन बनाकर आउट। भारत का आठवां विकेट गिरा, शिवम मावी 10 रन बनाकर आउट। भारत का सातवां विकेट गिरा, नगरकोटी 1 रन बनाकर आउट भारत का छठा विकेट गिरा, अनुकूल रॉय 33 रन बनाकर आउट। शुभमन गिल की शानदार पारी, भारत का स्कोर 42 ओवर के बाद 212/5 भारत को लगा पांचवा झटका, अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट। भारत का चौथा विकेट गिरा, रियान पराग 2 रन बनाकर आउट। स्कोर 157/4 भारत का तीसरा विकेट गिरा, हार्विक देसाई 20 रन बनाकर आउट। भारत का दूसरा विकेट गिरा, मंजोत कालरा 47 रन बनाकर आउट। मूसा ने लिया विकेट। भारत को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर हुए रन आउट। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/0 भारतीय ओपनर्स शानदारी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कप्तान पृथ्वी शॉ और मंजोत कालरा ने 10 ओवर में बिना 59 रनों का स्कोर बना दिया। भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *