केपटाउन 4 जनवरीः साउथ अफ्रीका के गेदबाज फिलेडर ने मुकाबला शुरू होने से पहले मानसिक चाल चली है। गेदबाज ने कप्तान विराट कोहली को निशाना बनाया है। उन्होने कहा कि हमारा निशाना विराट पर रहेगा।
फिलेंडर ने कहा कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम बल्ले और गेंद की क्रिकेट खेलना चाहते हैं न कि नामों की. हमें विराट को आउट करना ही होगा, वैसे ही जैसे कि हमें बाकी के 9 या 10 खिलाड़ियों को करना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (टीम इंडिया) अब तक अपने अधिकतर मैच अपने घर में खेले हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे यहां दक्षिण अफ्रीका में कैसा खेलते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यहां दक्षिण अफ्रीका में बिल्कुल अलग तरह का खेल है. हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए.’