नई दिल्ली 18 अक्टूबर आबू धाबी में खेले जा रहे मैच के दौरान बचकाना तरीके से पाकिस्तान के खिलाड़ियों का रन आउट होना क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है । ऐसे बेहद ही बेवकूफाना रन आउट में से एक कहा जा रहा है।
आपको बता दें कि अबू धाबी में खेले जा रहे मैच के दौरान पाकिस्तान की दूसरी पारी के 53 बेवर में बल्लेबाज अजहर अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेला।
इसके बाद वह रन बनाने के लिए दौड़ पड़े । गेंद बाउंड्री की तरफ चली गई ।
इस पर दोनों बल्लेबाज असद और अजहर अली यह सोच कर बात करने में मशगूल हो कि गेंद तो बाउंड्री के पार जा चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही दोनों गाड़ी गलती कर बैठे।
गेद बाउंड्री लाइन पहुँच कर कुछ दूरी पहले रुक गई और मिशेल स्टार्क ने गेंद को पकड़कर विकेट कीपर टीम के पास फेक दिया। टीम ने बिना दूरी देरी किए स्टंप बिखेर दिए ।
इस तरह रन आउट देख पाकिस्तान खिलाड़ी भौचक्के रह गए। क्रिकेट के जानकार अजहर अली का रन आउट होने का यह तरीका बचकाना बता रहे है। है । अजहर अली गेंद को देखे बिना चौका समझकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े साथी के साथ बात करने में व्यस्त हो गए।