नई दिल्ली 27 जून। बुधबार को अमरनाथ यात्रा के लिए। पहला जत्था रवाना हुआ। यह जत्था ।जम्मू के भगवती आधार शिविर से रवाना हुआ। ये जत्था बालटाल औऱ पहलगाम पहुचेगा ।
हालांकि इस बीच एक वीडियो आया है जिसमे हिजबुल ने यात्रियों को किसी प्रकार के नुकसान नही पहुचाने की बात कही है। इस वीडियो की पुष्टि नही हो सकी है।
यात्री दिन में कश्मीर के गांदेरबाल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान, पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे. जिसके बाद ये तीर्थयात्री अगले दिन पैदल ही 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे. इससे तीर्थयात्रा की शुरूआत हो जाएगी. यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा जिस दिन रक्षा बंधन भी है.
बुधवार की सुबह जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के दो सलाहकार विजय कुमार और बीबी व्यास ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दी और जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए रवाना किया.