खाकी निकली लुटेरी ,इंस्फेक्टर, दरोगा और सिपाही ने मिलकर की लूटी चांदी

बिग ब्रेकिंग कानपुर देहात। खाकी निकली लुटेरी ,इंस्फेक्टर, दरोगा और सिपाही ने मिलकर की लूटी चांदी*

खाकी को गिरफ्तार करती खाकी, कानपुर देहात पुलिस बनी लुटेरी*

*50 किलो चांदी को लूटने वाला लुटेरा निकला भोगनीपुर थाने का कोतवाल और एक दरोगा*

*आगरा के सर्राफा व्यापारी से 4 दिन पहले हुई थी औरैया जिले में 50 किलो चांदी के साथ लूट*

*कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना इंचार्ज अजय पाल,दरोगा चिंतन कोसिक और सिपाही रामशंकर ने लूट की वारदात को दिया अंजाम*

*सर्राफा व्यापारी की गाड़ी को चेकिंग के नाम पर रोक लूटी थी 50 किलो चांदी*

*एसपी औरैया ने पीड़ित की शिकायत पर टीम गठित कर कि कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली में छापेमारी*

*मौके पर बरामद 50 किलो चांदी और भोगनीपुर थाना के कोतवाल अजय पाल और दारोगा चिंतन कौशिक को किया गिरफ्तार*

*भोगनीपुर थाने का सिपाही रामशंकर मौके से हुआ फरार*

*खाकी को शर्मसार करती खाकी,कानपुर देहात की लुटेरी पुलिस को पकड़ती औरैया पुलिस*

*कानपुर देहात एसपी चला रहे थे पुलिस का ऑपरेशन जागते रहो*

*एसपी का चाहता इंस्फेक्टर बना लुटेरा*

*और रात के अंधेरे में पुलिस कर रही थी लूट*

*कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र का मामला*

*औरैया एसपी चारु निगम ने आरोपी कोतवाल और दारोगा को गिरफ्तार कर पहुंचे थाने,औरैया में लूट का करेंगी खुलासा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *