नई दिल्ली 6 अक्टूबरः रेल मंत्री पीयूष गोयल आज कल मे यात्रियो के लिये एक सुखद घोषणा करने वाले हैं। वह रेल किराये मे कमी का ऐलान करंेगे। इसे लोगों के लिये दीवाली का तोहफा माना जा रहा है।
दरअसल रेलमंत्री बनने के बाद पीयूष गोयल का पूरा ध्यान रेलवे से नौकरी पैदा करने के साथ यात्रियो की सुविधाओ पर है।इसके लिये उन्हांेने संकेत भी दिये कि रेलवे दस लाख नौकरी पैदा कर सकता है।
अब वो पहले चरण मे ऑन लाइन बुकिंग मे लगने वाले सर्विसा चार्ज को खत्म कर किराये मे 20 से 40 रूपये तक का लाभ देने की तैयारी मे है।वैसे आपको बता दे कि आईआरसीटीसी ने पहले ही कह रखा है कि वो सर्विस चार्ज को मार्च 2018 तक खत्म कर रहा है।
इसे पीयूष गोयल जनता के सामने रखकर लोगो को राहत देने का काम कर सकते हैं।