नई दिल्ली 30 जनवरीः स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने ब्याज दर मे बढ़ोत्तरी की है। ब्याज दर मे 0.05 से लेकर 1.40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। यह दर बल्क डिपोजिट पर लागू होगी।
एसबीआई ने एसबीआई ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 0.50 फीसदी से 1.40 फीसदी तक बढ़ा दिया है। ये नई दरें सोमवार से लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने नवंबर 2017 में भी बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई थी।
आपको बता दें कि बैंक में एक साथ 1 करोड़ या फिर उससे अधिक रुपए एक साथ डिपॉजिट करने पर उसे बल्क डिपॉजिट कहा जाता है। बल्क डिपॉजिट पर बैंक हमेशा से ज्यादा फायदा देती आ रही है और समय-समय पर उसपर ब्याज दरें भी बढ़ाई गई है।
एक बार फिर से लोगों को कैश बैंक में जमा कराने के लिए आकर्षित करने के इरादे से बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसे लेकर एसबीआई के एमडी पीके गुप्ता ने कहा कि पहले बल्क डिपॉजिट रेट काफी कम थे। बल्क डिपॉजिट रेट को रिटेल डिपॉजिट रेट के साथ जोड़ा गया है।